Bharat Vritant

फरीदाबाद: पुलिस ने एक बार फिर अपने बीट सिस्टम को कारगर साबित किया है। पुलिस टीम ने मात्र 2 घंटों में लापता 6 वर्षीय बच्चे को ढूंढकर उसके स्वजनों के हवाले किया है। 6 वर्षीय बच्चे को वापस पाकर स्वजनों के चेहरे खिल उठे। आपको बताते चलें प्रभारी चौकी सेक्टर 15 को बच्चे के पिता ने बताया कि वह सेक्टर 15 की मार्केट में अपने बेटे के साथ आया हुआ था और अचानक उसका बेटा खेलते खेलते वहां से कहीं चला गया और गुम हो गया। मौके पर चौकी सेक्टर 15 के बीट अधिकारियों ने तुरंत 6 वर्षीय बच्चे की खोजबीन जारी कर दी और बच्चे की फोटो खींचकर थाना क्षेत्र के बीच व्हाट्सएप ग्रुप में डाली और गाड़ी से अनाउंस किया। बीट अधिकारियों ने 6 वर्षीय बच्चे की फोटो सहित सारी जानकारी पुलिस संबंधित व्हाट्सएप ग्रुप में भेज दी और उनको ढूंढने में सह-पुलिसकर्मियों की मदद मांगी। जिसके पश्चात फोटो देखकर सहपुलिसकर्मियों ने बच्चे को सेक्टर 15 रेजिडेंशियल एरिया से ढूंढ लिया और सही सलामत बच्चे को परिवारजनों के हवाले कर दिया। पुलिस टीम ने बच्चे को उनके परिजनों के हवाले करते हुए उनको कहा कि अपने बच्चों का ख्याल रखें और उन्हें अकेला नहीं छोड़े। बच्चे को वापस पाकर उनके परिवारजन बहुत खुश हुए और इसके लिए उन्होंने पुलिस आयुक्त ओ पी सिंह और इनके द्वारा चलाए गए बीट सिस्टम का आभार व्यक्त किया एवं बीटकर्मियों के साथ-साथ पूरी फरीदाबाद पुलिस का धन्यवाद किया।