राजस्थान के जोधपुर स्थित जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में सिंडीकेट बैठक से पहले कई छात्र संगठन छात्रों के साथ पहुंचे और बैठक का विरोध किया। उस दौरान कुलपति वहां पहुंचे तो कार्यालय के बाहर ही गाड़ी को घेर लिया और नारे लगाने लगे। जोधपुर पुलिस ने छात्रों को खदेड़ा और डंडे फटकारे
उग्र छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए जोधपुर पुलिस ने छात्रों को खदेड़ा और डंडे फटकारे। जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के सिंडिकेट की सुबह 11 बजे केन्द्रीय कार्यालय में बैठक प्रस्तावित थी। सिंडिकेट बैठक के खिलाफ एबीवीपी से जुड़े छात्र केन्द्रीय कार्यालय के बाहर धरना देकर विरोध प्रदर्शन जता रहे थे। इस बीच कुलपति प्रो. पीसी त्रिवेदी की कार के आगमन के साथ माहौल गरमा गया। छात्र संघ के निवर्तमान अध्यक्ष रवीन्द्र सिंह के नेतृत्व में छात्रों का एक समूह उनकी कार के आगे लेट गया और कुलपति ‘गो बैक’ के नारे लगाने लगे।
छात्र कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन की वजह से कॉलेज नियमित नहीं खुलने पर पाठ्यक्रम में कटौती करने सहित कुछ अन्य मांग कर रहे थे। इस बीच छात्रों ने कुलपति की कार को पूरी तरह से घेर लिया। उन्हें कार से निकाल कार्यालय में पहुंचाने के लिए पुलिस ने छात्रों को दूर करने का प्रयास किया, लेकिन विफल रहने पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए डंडे फटकारे और छात्रों को खदेड़ दिया।
डंडे फटकराते ही सभी छात्र वहां से बिखर गए, लेकिन रवीन्द्र सिंह के वापस आकर पुलिस से उलझने पर जोश में भरे छात्र वापस वहां आ डटे। फिलहाल दोनों पक्ष के बीच गतिरोध बना हुआ है और कुछ शिक्षक व पुलिस अधिकारी छात्रों से समझाइश का प्रयास कर रहे हैं। जोधपुर कमिश्नरेट के डीसीपी आलोक श्रीवास्तव ने बताया जोधपुर विवि की सिंडिकेट बैठक के निर्णयों के खिलाफ छात्रों ने प्रदर्शन किया। जिन्हें समझाइश कर मामला शांत करवाया गया है।