Bharat Vritant

फरीदाबाद: पुलिस की सतर्कता और बुद्धिमत्ता से कार्य करते हुए इको गाड़ी को चोरी होने से बचाने में सफलता हासिल की है। मुजेसर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ थानाक्षेत्र में गश्त कर रहे थे की रात्रि 12:00 बजे सूचना प्राप्त हुई की मुजेसर थाना क्षेत्र से अभी-अभी एक इको गाड़ी चोरी हुई है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने थाने की पीसीआर व राइडर को गाड़ी की चोरी बारे सूचित किया और गाड़ी की तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान थाना प्रभारी को एक इको गाड़ी काफी तेज गति से सेक्टर 22 की तरफ जाती हुई दिखाई दी। पुलिस टीम ने सरकारी गाड़ी से उस गाड़ी का पीछा किया। काफी देर पीछा करने के पश्चात पुलिस टीम द्वारा इको गाड़ी को घेर लिया गया परंतु चोर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस टीम ने इको गाड़ी को कब्जे में ले लिया और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना मुजेसर में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। गाड़ी को बरामद करके उसके मालिक अशोक कुमार पुत्र श्री राम अवतार को थाने में बुलाया गया और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात गाड़ी को उसके हवाले कर दिया गया। गाड़ी के मालिक ने सतर्कता से कार्य करने के लिए पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *