हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज और सीएमओ के बीच स्वास्थ्य विभाग के कामकाज को लेकर जारी विवाद आखिरकार 64 दिन बाद सुलझ गया. इस विवाद को मुख्यमंत्री खट्टर के दखल के बाद सुलझा लिया गया है. 7 दिसंबर को सीएम मनोहर लाल के साथ हुई मीटिंग के बाद सीएम ने स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक डॉक्टर सोनिया त्रिखा खुल्लर को हटा दिया है.
- खट्टर सरकार स्वास्थ्य महानिदेशक डा. सोनिया त्रिखा खुल्लर को दूसरी जगह एडजस्ट करेगी. वहीं उनकी जगह महानिदेशक डॉ. आरएस पूनिया को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. दरअसल अनिल विज और सीएम खट्टर के बीच हुई बातचीत में सीएम ने विज को आश्वासन दिया है कि जल्द ही स्वास्थ्य विभाग महानिदेशक को विभाग से अलग कर दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद अनिल विज ने कहा कि वो आश्वासन से संतुष्ट हैं, और सोमवार से विभाग का कामकाज देखना शुरू करेंगे. साथ ही विधानसभा में विधायकों के सवालों का जवाब भी देंगे.
इस विवाद के चलते करीब 64 दिन हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य विभाग का कामकाज प्रभावित रहा. सरकारी डॉक्टर हड़ताल पर रहे जिसकी वजह से स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रभावित हुईं.