पंचकूला के बरवाला और रायपुर रानी क्षेत्र में पड़ने वाले पोल्ट्री फार्मो में लाखों की संख्या में मुर्गियों के दम तोड़ने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर पशुपालन विभाग ने जिला अधिकारियों से रिपोर्ट माँगी है। ताकि पता लगाया जा सके कि कितनी मुर्गियां अब तक मर चुकी हैं।
पशुपालन और डायरी विभाग की टीम द्वारा पोल्ट्री फार्मो में ब्लड और प्रेक्टिकल सैम्पल लिये गये है।
ये सैम्पल डॉक्टर कोमल पशु चिकित्सक डीडीएलए लैब पंचकूला की देखरेख में लिये गये है। सभी सैम्पलों को विभिन्न लैब में जांच के लिए भेजा हैं।
रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि आखिर कौन से वायरस के कारण मुर्गियां दम तोड़ रही हैं।
रायपुररानी और बरवाला क्षेत्र में पोल्ट्री फॉर्म व्यवसाय कोरोना काल में समस्या बना हुआ है अब किसी नए संक्रमण ने संचालकों की परेशानी बढ़ा दी है। क्षेत्र में 150 पोल्ट्री फॉर्म है जिसमें से गंभीर वायरस के फैलने के कारण पिछले 20 दिनों में लाखों मुर्गियां रातों-रात मर गई। और अभी तक पोल्ट्री फॉर्म संचालकों व प्रशासन द्वारा कारणों की कोई पुष्टि नहीं की गई है।