पटना वासियों को राज्य के अत्याधुनिक सड़क का तोहफा मिलने वाला है। पटना में बन रहे आर ब्लॉक-दीघा सिक्स लेन का काम पूरा हो चुका है। शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका उद्घाटन करेंगे। इस दौरान उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, तारकिशोर प्रसाद और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद मौजूद रहेंगे। इस सड़क के उद्घाटन का पटना के लोगों को काफी वक्त से इंतजार था।
रेलवे की जमीन पर बनी सड़क यह 21 महीने में बनकर तैयार हुई है। इसकी कुल लंबाई 6.3 किलोमीटर है। शहर के भीतर छह लेन वाली इस सड़क का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर अटल पथ रखा गया है। इस सड़क से बेली रोड की सीधी कनेक्टिवटी है। इस सड़क के निर्माण के लिए बिहार सरकार ने भारतीय रेलवे को 221 करोड़ रुपये जमीन के लिए अदा की है।
ब्लॉक-दीघा सिक्स लेन प्रदेश की पहली ऐसी सड़क है जिसमें नॉइज़ बैरियर्स के साथ सोलर स्ट्रीट लाइट भी लगाए गए हैं। इस सड़क पर फ्लाई ओवर का भी निर्माण किया गया है। साथ ही साथ सुरक्षा की दृष्टि से यह रास्ता महफूज रहेगा क्योंकि इस रास्ते पर कई सर्विलांस कैमरे लगाए गए हैं। वहीं, 5 बस स्टॉप के साथ टॉइलेट की भी सुविधा दी गई है। बरसात के मौसम में जल जमाव की समस्या को ध्यान में रखते हुए ड्रेनेज सिस्टम की भी व्यवस्था की गई है। सड़क के बन जाने के बाद दानापुर से पटना आने-जाने का सफर जनता के लिए सुरक्षित और आसान हो जाएगा।