BHARAT VRITANT

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एयरपोर्ट पर खाने-पीने और शॉपिंग की सुविधा बढ़ी है लेकिन यात्रियों को बैठने की सीट नहीं मिल रही है। यात्री खड़े होकर फ्लाइट का इंतजार करने के लिए मजबूर हो रहे हैं।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पिछले 11 महीने में जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन ने कॉमर्शियलाइजेशन पर फोकस किया है। जयपुर एयरपोर्ट का संचालन अडानी समूह संभाल रहा है। अब एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है। यहां अधिक से अधिक रेस्टोरेंट और शॉपिंग के लिए शोरूम खोले जा रहे हैं। ऐसे में एयरपोर्ट के अंदर यात्रियों के लिए जगह कम पड़ने लगी हैं। पिछले दिनों एयरपोर्ट प्रशासन ने ग्राउंड फ्लोर पर यात्रियों की सिटिंग व्यवस्था में बदलाव किया है। यहां यात्रियों की कुर्सियों को हटा दिया गया है। इस वजह से यात्रियों को अब फ्लाइट पकड़ने के लिए खड़े होकर इंतजार करना पड़ रहा है।