BHARAT VRITANT

राजस्थान के डूंगरपुर में डयूटी के दौरान हार्ट अटैक से एक कांस्टेबल की मौत हो गई। कांस्टेबल किरीट भट्ट डिप्टी नरपत सिंह के साथ शराब तस्कर को भगाने के मामले की जांच और बयान लेने गए थे। बयान लेकर डिप्टी और कांस्टेबल चौकी से बाहर निकल रहे थे कि किरीट को अचानक चक्कर आ गए और वो नीचे गिर गया। जिसके बाद डिप्टी नरपत ने अपनी गाड़ी से किरीट को बिछिवाड़ा अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से डॉक्टरों उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टर ने कांस्टेबल की जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि किरीट की पोस्टिंग 2015 में हुई थी और उसकी शादी एक साल पहले हुई थी। वहीं किरीट को हार्ट की बीमारी थी। कांस्टेबल किरीट अहमदाबाद में इलाज करवाकर कर वापस बुधवार को ही ड्यूटी पर पहुंचा था। कांस्टेबल की मौत के बाद पुलिस महकमे और परिवार में मातम का माहौल छा गया है।