पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है। हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बेहिसाब बर्फबारी हो रही है। कई इलाकों में पारा माइनस में कई डिग्री तक नीचे चला गया है। पश्चिमी हिमालय से आने वाली ठंडी और शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाओं से शीतलहर की आशंका है। ये हवाएं नए साल से पहले पटना तक पहुंच सकती हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, ये हवाएं उत्तर भारत के न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक की कमी लाएंगी।

डलहौजी में पारा माइनस में चला गया है। यहां करीब 4 फीट बर्फबारी हुई है। इस बर्फबारी में टूरिस्टों को मजा तो आ रहा है, लेकिन संकट भी खड़ा हो गया है। टूरिस्टों की कारें जहां थीं, वहीं जम गई हैं, रास्तों पर भी बर्फ ही बर्फ बिछी है। पहाड़ों की रानी कहे जाने वाले शिमला में सबकुछ बर्फ में दबा, ढका नजर आ रहा है, पेड़, पहाड़, होटल, रास्ते, कारें, बर्फ ने सबकुछ अपनी आगोश में ले लिया है। शिमला में रास्तों पर इतनी बर्फ जम गई है कि जेसीबी से हटानी पड़ रही है।

हिमाचल प्रदेश के सोलन में भी जबरदस्त बर्फबारी हो रही है। हिमाचल प्रदेश के कुफरी में 30 सेंटीमीटर से ज्यादा बर्फबारी हुई है, तो डलहौजी में 22 सेंटीमीटर बर्फ गिरी है। जबकि कोठी में 18 सेंटीमीटर, खदराला में 14, निचार में 10, शिमला में 9, जुब्बलहट्टी में 4, केलांग में 3 सेंटीमीटर बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है। एक तरफ बर्फबारी और दूसरी बारिश के चलते पारा भी माइनस में चला गया है। हिमाचल प्रदेश के डलहौजी में माइनस 3.4 डिग्री सेल्सियस, कुफरी में माइनस 2.4 डिग्री और शिमला में पारा माइनस 1.1 डिग्री सेल्सियस चला गया है। जबकि मनाली में पारा माइनस 0.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।

राजस्थान के माउंट आबू में तापमान लुढ़ककर -4 डिग्री पर आ गया है। खेतों में बर्फ की चादर सी बिछी हुई है। माउंट आबू में ओस जमकर बर्फ बन गई है। गर्मियों में देश का सबसे गर्म शहर बनने वाला फतेहपुर शेखावटी, आजकल बर्फिस्तान बना हुआ है। फतेहपुर शेखावटी में इस वक्त शिमला जैसा मौसम है। पेड़ों पर टपकती ओस की बूंदे बर्फ बन गई हैं। गमलों में बर्फ जम चुकी है। पूरा फतेहपुर शेखावटी इस वक्त भयंकर शीतलहर की चपेट में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *