बेंगलुरु में आज से तीन दिनों तक चलने वाला ‘एरो इंडिया 2021’ कार्यक्रम शुरू हो रहा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस मौके पर वहां मौजूद हैं। राजनाथ सिंह ने इस दौरान लद्दाख तनाव पर बोलते हुए कहा कि हमने अपनी विवादित सीमा पर यथा स्थिति को बदलने के लिए बल की तैनाती के कई दुर्भाग्यपूर्ण प्रयासों को देखा है।
चीन के साथ जारी सीमा गतिरोध पर राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत सतर्क है और किसी भी कीमत पर अपने लोगों व क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए हर दुस्साहस का सामना करने और उसे शिकस्त देने के लिए तैयार है। रक्षा मंत्री ने कहा कि हमारी आगामी सात से आठ साल में रक्षा क्षेत्र के आधुनिकीकरण पर 130 अरब डॉलर खर्च करने की योजना है। बता दें कि राजनाथ सिंह मंगलवार से बेंगलुरु दौरे पर हैं।