सुपरस्टार रजनीकांत की अचानक ब्लडप्रेशर में लगातार उतार-चढ़ाव आने के बाद उन्हें तुरंत हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। हाल ही में रजनीकांत की फिल्म ‘अन्नाथे’ की शूटिंग रोक दी गई थी क्योंकि इस फिल्म की क्रू के 8 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसी के बाद रजनीकांत ने खुद को क्वारंटीन कर लिया था।
कोरोना के कारण अन्नाथे की शूटिंग को रोक दिया गया था। शूटिंग फिर से हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी में 14 दिसंबर को शुरू की गई थी। इस फिल्म का निर्देशन सिरुथई सिवा कर रहे हैं। इस फिल्म में नयनतारा और कीर्ति सुरेश अहम रोल में नजर आने वाली हैं।
रजनीकांत को हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से उनकी सेहत पर आधिकारिक बयान जारी किया गया है। अस्पताल के अनुसार रजनीकांत पिछले 10 दिनों से जिस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे उसके सेट पर कुछ लोगों को कोरोना पॉजेटिव पाया गया। इसके बाद 22 तारीख को रजनीकांत ने भी अपना कोविड टेस्ट कराया और वो नेगेटिव पाए गए। तभी से उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर रखा है।
शूटिंग शुरु होने के दौरान इस फिल्म के प्रोडक्शन हाउस सन पिक्चर्स ने एक चार्टर्ड प्लेन का इंतजाम किया था जिससे रजनीकांत, नयनतारा और फिल्म से जुड़े क्रू के दूसरे सदस्य हैदराबाद पहुंचे थे। रजनीकांत के साथ उनकी बेटी एश्वर्या भी थीं।