उत्तर प्रदेश के सहारनपुर पहुंचे योगगुरु रामदेव ने किसान आंदोलन पर बड़ा बयान दिया है। रामदेव ने कहा है की कुछ बात किसानो और कुछ बात सरकार को मान लेनी चाहिए। गुरुवार को पतंजलि स्टोर का उद्धघाटन करने पहुंचे रामदेव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा आंदोलन और ज़्यादा लंबा नहीं खींचना चाहिए। किसान और सरकार को बीच का रास्ता निकालना चाहिए। अन्नदाताओ का भी नुकसान नहीं होना चहिए और सरकार जो किसानो के बेहतर के लिए चाहती है वो भी हो जाये।
आगे रामदेव ने कहा किसानों को आगामी दिनों में फैसलों की तैयारी करनी है ,इस आंदोलन की वजह से किसानो को उसमे दिक्क्त आएगी। सरकार किसानों के हित में कार्य करना चाहती है और मुझे उम्मीद है की सरकार सही कदम उठाएगी। सरकार और किसानो के बीच चली इस तनातनी में कही न कही देश का भी नुकसान हो रहा है। उम्मीद है की जल्द गतिरोध खत्म होगा और कोई हल निकलेगा।