26 जनवरी की ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले पर हुई हिंसा मामले में गिरफ्तार किए गए पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की पुलिस हिरासत बढ़ा दी गई है. दीप सिद्धू को एक बार फिर 7 दिन की रिमांड पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने सिद्धू को 8 फरवरी की रात हरियाणा में करनाल बाइपास के पास से गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उसे 7 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेजा गया था.
अभी हाल ही में सिद्धू और इस मामले में गिरफ्तार एक अन्य आरोपी इकबाल सिंह को क्राइम ब्रांच की टीम लाल किला लेकर गई थी, ताकि गणतंत्र दिवस पर वहां हुई हिंसा और अराजकता संबंधी घटनाक्रम को समझा जा सके. क्राइम ब्रांच की टीम घटनास्थल की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि प्रदर्शनकारी किस रास्ते से वहां पहुंचे और लाल किले पर क्या घटनाक्रम हुआ था. पुलिस ने सिद्धू की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने पर एक लाख रुपए का इनाम भी रखा था. अपनी गिरफ्तारी के बाद दीप सिद्धू ने पूछताछ में बताया था कि उसका कोई ‘बुरा इरादा’ नहीं था और जैसे सभी वहां जा रहे थे तो वह भी चला गया था. पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद सिद्धू से उसके ठिकानों और 26 जनवरी को लाल किले तक पहुंचने के बारे में पूछताछ की थी.
दीप सिद्धू ने 26 जनवरी की हिंसा के बाद फेसबुक वीडियो के जरिए खुद स्वीकार किया था कि वह लाल किले पर मौजूद था. हालांकि हिंसा के बाद वह फरार चल रहा था. पुलिस की जांच में सामने आया है कि 26 जनवरी को रात 10 बजे दीप सिद्धू की लोकेशन हरियाणा के शाहबाद-कुरुक्षेत्र इलाके में मिली और यहां मोबाइल फोन बंद हो गया, जिसके बाद उसने दूसरा मोबाइल नंबर एक्टिवेट किया गया था.