Bharat Vritant

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गहमागहमी का दौर शुरू हो गया है। गुरुवार को राज्य के अपर मुख्य सचिव (पंचायतराज) मनोज कुमार सिंह ने आरक्षण व्यवस्था की स्थिति स्पष्ट कर दी थी। अब जानकारी मिली है कि राज्य सरकार ने जिला पंचायत अध्यक्षों के लिए आरक्षण की स्थिति तय कर ली है। इस बार अनुसूचित जाति महिला के लिए 6, अनुसूचित जातियों के लिए 10, अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए 7 और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 13 और सामान्य महिला के लिए 12 जिला पंचायत रिजर्व की गई है। राज्य में 27 जिला पंचायत अध्यक्षों के पद अनारक्षित रखे गए हैं। मतलब, इन 27 सीटों पर कोई भी चुनाव लड़ सकता है।

जिला पंचायत अध्यक्षों के लिए जारी किए गए आरक्षण की एक खास बात यह है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में यह पद अनारक्षित श्रेणी में हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ज्यादा पद आरक्षित किए गए हैं। अब शासन आरक्षण के इन प्रस्तावों पर राज्य की जनता से आपत्तियां मांगेगा। आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा और उसके बाद अंतिम रूप से आरक्षण का प्रकाशन कर दिया जाएगा। दूसरी और जिला स्तर पर भी जिला पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्यों के आरक्षण पर काम शुरू कर दिया गया है।

अनुसूचित जाति महिलाओं के लिए आरक्षित जिला पंचायत

शामली
बागपत
लखनऊ
कौशांबी
सीतापुर
हरदोई

अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित जिला पंचायत

कानपुर नगर
औरैया
चित्रकूट
महोबा
झांसी
जालौन
बाराबंकी
लखीमपुर खीरी
रायबरेली
मिर्जापुर

अन्य पिछड़ा वर्ग महिलाओं के लिए आरक्षित जिला पंचायत

संभल
हापुड़
एटा
बरेली
कुशीनगर
वाराणसी
बदायूं

अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए

आरक्षित जिला पंचायत
आजमगढ़
बलिया
इटावा
फर्रुखाबाद
बांदा
ललितपुर
अंबेडकर नगर
पीलीभीत
बस्ती
संतकबीरनगर
चंदौली
सहारनपुर
मुजफ्फरनगर

महिलाओं के लिए आरक्षित

जिला पंचायत
कासगंज
फिरोजाबाद
मैनपुरी
मऊ
प्रतापगढ़
कन्नौज
हमीरपुर
बहराइच
अमेठी
गाजीपुर
जौनपुर
सोनभद्र

सामान्य जिला पंचायत

अलीगढ़
हाथरस
आगरा
मथुरा
प्रयागराज
फतेहपुर
कानपुर देहात
गोरखपुर
देवरिया
महाराजगंज
गोंडा
बलरामपुर
श्रावस्ती
अयोध्या
सुल्तानपुर
शाहजहांपुर
सिद्धार्थनगर
मुरादाबाद
बिजनौर
रामपुर
अमरोहा
मेरठ
बुलंदशहर
गाजियाबाद
गौतमबुद्ध नगर
उन्नाव
भदोही

पंचायत चुनाव में जिला पंचायत अध्यक्ष के

27 पद अनारक्षित
12 महिला
27ओबीसी
16 एससी में आरक्षित किये गए

ब्लॉक प्रमुखों के 826 पदों में से
314 अनारक्षित
113 महिला
223 ओबीसी
171 एससी

ग्राम प्रधानों के लिए

20,268 पद अनारक्षित
9,739 महिला सीट,
15712 ओबीसी
12045 एससी
330 एसटी के लिए रिज़र्व हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *