इलाहाबाद सांसद श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति(दिशा) की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें सांसद फूलपुर श्रीमती केशरी देवी पटेल सहअध्यक्ष के रूप में उपस्थित रही। सांसद इलाहाबाद द्वारा बैठक में कहा गया कि प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप विकास कार्यों की गति कम नही होनी चाहिए। उसी के अनुरूप कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने पिछले बैठकों की कार्यवृत्त पर चर्चा करते हुए जानकारी ली कि राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजनान्तर्गत जो भी हैण्डपम्प रिबोर हुए है। उनकी एक सूची जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध करा दी जाये।
दीन दयाल ग्रामीण ज्योति योजना के तहत स्मार्ट मीटर एवं विद्युतीकरण के कार्य के बारे में जानकारी ली। सिंचाई विभाग की समीक्षा करते हुए नहरों में पानी की स्थिति की जानकारी ली तथा यमुनापार में सिंचाई विभाग द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की। उन्होंने मनरेगा के कार्यों की समीक्षा करते हुए जानकारी ली कि मनरेगा के भुगतान में कोई दिक्कत तो नहीं है और मनरेगा के तहत कितने प्रतिशत कार्य बढ़े है तथा भुगतान ससमय सुनिश्चित कराने के लिए कहा है। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के समूहों द्वारा कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा की, जिसमें डीसी एनआरएलएम द्वारा बताया गया कि कोरोना संक्रमण के दौरान संगठन की महिलाओं द्वारा जनपद में मास्क बनाकर प्रदेश में द्वितीय स्थान रहा है, जिसपर सांसद द्वारा कहा गया कि लखनऊ में आकांक्षा जैसा स्टाल है, वैसा एक प्रयागराज में भी स्टाल होना आवश्यक है। सांसद फूलपुर श्रीमती केशरी देवी पटेल द्वारा विद्युतीकरण में एलएनटी द्वारा कार्य कराये गये है। उसकी जांच कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है। सांसद इलाहाबाद ने पेंशन योजनाओं में वृद्धापेंशन, विधवा पेंशन तथा दिव्यांगजन पेंशन की जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि सभी पात्र लाभार्थियों को अच्छादित किया जाये। इसी क्रम में मुख्यमंत्री शादी योजना की भी जानकारी ली। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाये गये शौचालयों के साफ-सफाई की जानकारी ली, जिसमें नगर आयुक्त श्री रवि रंजन द्वारा बताया गया कि शहरी क्षेत्रों में शौचालयों की साफ-सफाई नामित एजेंसियों द्वारा करायी जा रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल जीवन बीमा योजना एवं डिजिटल इण्डिया के कार्यों के बारे में सम्बंधित अधिकारियों से जानकारी ली तथा स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए नये बने सीएचसी की संचालन की स्थिति के बारे में जानकारी ली। कोविड वैक्सीनेशन की स्थिति की जानकारी ली।
उन्होंने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत जो भी गांव गोद लिये गये है, उनकी कार्यों की प्रगति तथा जो भी योजनाएं चलायी जा रही है, उसमें जोड़ने का निर्देश दिया। बैठक में विधायक शहर उत्तरी श्री हर्षवर्धन वाजपेयी, विधायक मेजा-श्रीमती नीलम करवरिया, विधायक कोरांव-श्री राजमणि कौल, विधायक फाफामऊ श्री विक्रमाजीत मौर्य, विधायक सोरांव डाॅ जमुना प्रसाद सरोज एवं जनप्रतिनिधिगणों के अलावा जिलाधिकरी श्री भानु चन्द्र गोस्वामी, नगर आयुक्त-श्री रवि रंजन, मुख्य विकास अधिकारी-श्री आशीष कुमार, श्री के के सिंह, डीडीओ श्री ए के मौर्या सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।