BHARAT VRITANT

हिंदुस्तान की सबसे पुरानी ट्रेनों में से एक पंजाब मेल के रूट को अचानक से बदल दिया गया है। फिरोजपुर से चलकर मुंबई जा रही ट्रेन को दिल्ली में नहीं रोका गया। इसके पीछे की वजह ये कही जा रही है कि फिरोजपुर से 1000 की संख्या में किसान रवाना हुए थे, जो दिल्ली किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए आ रहे थे, लेकिन उन्हें दिल्ली नहीं उतरने देने की वजह से ट्रेन का रूट बदल दिया गया। वहीं नॉर्दन रेलवे की तरफ से रूट को बदलने की वजह परिचालन में तकनीकी बाधा बताई है। रेलवे के अन्य अधिकारियों ने बताया है कि रोहतक और दिल्ली के शकूरबस्ती स्टेशन के बीच किसी तकनीकी खराबी के चलते ट्रेन को दिल्ली नहीं रोका गया।

वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर यही कहा जा रहा है कि पंजाब मेल में करीब 1000 किसान दिल्ली किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए आ रहे थे, जब रेलवे प्रशासन को इसकी जानकारी हुई तो ट्रेन को दिल्ली रोका ही नहीं गया। आपको बता दें कि पंजाब मेल के रूट को डायवर्ट करके रोहतक, झज्जर और रेवाड़ी होते हुए मथुरा लाया जाएगा।

पंजाब मेल के मथुरा पहुंचने की खबरों के बाद प्रशासन ने वहां पुलिस की भारी तैनाती कर दी है। आपको बता दें कि पंजाब मेल सुबह दिल्ली की ओर से 7:05 पर मथुरा आती है। रूट डायवर्ट हो जाने के कारण यह ट्रेन आज करीब रात 12:25 पर मथुरा जंक्शन पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *