शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत आज भी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश नहीं होंगी। ईडी ने पीएमसी बैंक घोटाला केस में वर्षा राउत को समन भेजा था और 29 दिंसबर को पेश होने के लिए कहा था। लेकिन जानकारी ये आ रही है कि वर्षा आज ईडी दफ्तर नहीं जाएंगी, वो 5 जनवरी को ईडी अधिकारियों के सामने पेश होंगी। इससे पहले भी वर्षा राउत को 2 बार समन भेजा जा चुका है लेकिन बीमार स्वास्थ्य का हवाला देते हुए वो पहले दो समन में पेश होने के लिए नहीं गईं। वर्षा राउत ने 55 लाख रुपये का एक लोन लिया था जिसके बारे में उनसे पूछताछ होनी है क्योंकि जो लोग पीएमसी घोटाले में शामिल हैं उनके तार इस लोन से भी जोड़े जा रहे हैं।
ईडी के नोटिस पर संजय राउत ने कहा है कि हम कानून को मानते हैं, ईडी देश की एक जांच संस्था है। लेकिन नोटिस अब तक मैंने देखा नहीं है, देखने की जरूरत भी नहीं है। राउत ने कहा कि हम इसका जवाब देंगे, 4-5 दिन का वक़्त मांगा है। संजय राउत ने ये भी कहा कि हमारे पास 120 लोगों की लिस्ट है, उसको देने के बाद ईडी को काम मिल जाएगा।