दादरा नगर हवेली के सांसद मोहन डेलकर की कथित आत्महत्या के मामले में अब राजनीति ने जोर पकड़ना शुरु कर दिया है. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने इस प्रकरण की जांच न्यायाधीश की निगरानी में कराने की मांग की है. इससे पहले आप सांसद संजय सिंह सूरत एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से दादरा नगर हवेली पहुंचे और दिवंगत सांसद मोहन डेलकर के परिजनों से मिलकर उनको सांत्वना दी.
संजय सिंह ने कहा कि प्रशासन और एजेंसियों की प्रताड़ना के कारण देश की संसद के एक सदस्य को आत्महत्या करनी पड़ी. यह उत्पीड़न की पराकाष्ठा है, इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. सिंह ने कहा कि इस मामले की जांच हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश की निगरानी में होनी चाहिए, ताकि दोषियों को सजा मिल सके.
इसके पीछे की राजनीति को अगर समझें तो पहली बार सूरत के स्थानीय निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी के कई पार्षद चुनाव जीतने में सफल रहे हैं. मोहन डेलकर एक बडे आदिवासी नेता हैं. वैसे में मोहन डेलकर के परिवार के साथ संवेदना के जरिए आम आदमी पार्टी की कोशिश आदिवासियों को साधने की है. संजय सिंह ने इस मामले को संसद में भी उठाने के संकेत दिए. संजय सिंह का कहना है कि मोहन डेलकर की मौत को लेकर देश की जनता यह जानना चाहती है कि बीजेपी नेताओं के जरिए उन्हें किस तरह प्रताड़ित किया गया. इसकी जांच होनी चाहिए. हम सदन के अंदर भी इस मुद्दे को उठाएंगे.
मोहन डेलकर की मौत के मामले में फिलहाल जांच मुंबई पुलिस कर रही है, लेकिन आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप गुजरात के बड़े नेता और दादरा नगर हवेली के प्रशासक प्रफुल्ल पटेल पर लगा है.