सप्तऋषि के बालाजी अपार्टमेंट में फ्लैट को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ। घर में तोड़फोड़ से लेकर दोनों पक्षों ने मारपीट की। पुलिस ने चार दिन के बाद दोनों पक्षों के 13 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, 31 दिसंबर की दोपहर को इंद्र इंक्लेव बालाजी अपार्टमेंट में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। एक पक्ष की ओर से सीमा गुप्ता पत्नी मनोज गुप्ता निवासी बालाजी अपार्टमेंट ने शिकायत कर बताया कि बीते 25 दिसंबर को अपने मायके यूपी गई थी। 28 को फ्लैट का ताला तोड़कर चोरी की गई थी। घटना सीसीटीवी में रिकार्ड है। 31 को जब वह अपने बेटे आदित्य और भाई मोनू के साथ घर आई तो पति मनोज गुप्ता पुत्र दयाशंकर, संतोष गुप्ता पुत्र दयाशंकर, योगेश बरोड, बबीता उर्फ गौरी, रानी उर्फ पूनम, सुनील शर्मा और सतीश कुमार ने उस पर जानलेवा हमला किया और गला दबाकर मारने की कोशिकश की गई।
दूसरे पक्ष के सुनील कुमार पुत्र जगन्नाथ ने बताया कि वह फ्लैट में किराये पर रहते हैं। आरोप है कि 31 दिसंबर को मोनू, आदित्य, सीमा गुप्ता निवासीगण बलिया यूपी, हिमांशु ठाकुर पुत्र नरेश ठाकुर, सचिन ठाकुर पुत्र नरेश ठाकुर, निवासीगण हिल बाईपास मार्ग खड़खड़ी अचानक फ्लैट में आ गए और मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि सुनील की पत्नी के साथ भी मारपीट की। पुलिस ने दोनों पक्षों के सभी 13 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच फ्लैट को लेकर विवाद है। एसएसआई नंद किशोर ग्वाड़ी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।