हरियाणा में 1 मार्च से पहली और दूसरी कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूल खुल रहे हैं। यहां सुबह 10 बजे से 1:30 बजे तक कक्षाएं लगेंगी। ऐसे में राज्य में कई महीनों के बाद सभी कक्षाओं के छात्रों के लिए कक्षाएं लगेंगी। इसके पहले राज्य सरकार ने कक्षा 3 से पांचवीं ऑफलाइन पढ़ाई शुरू की थी। कक्षा 3 से 5 तक के स्कूलों को फिर से खोलने के लिए शिक्षा विभाग पंचकूला हरियाणा ने 24 फरवरी को दिशा-निर्देश जारी किए थे। जबकि छठीं से 12वीं तक के स्कूलों को साल की शुरुआत में खोल दिया गया था।
शिक्षा विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार, छात्रों को स्कूल आने की सहमति अभिभावकों से लिखवा कर लानी होगी। इसके साथ ही कोरोना टेस्ट का प्रमाणपत्र भी जमा करना होगा। कक्षा में बैठने के लिए सोशल डिस्टैसिंग का पालन करना होगा।
आपको बता दें कि फेडरेशन ऑफ प्राईवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन ने हरियाणा सरकार से नर्सरी से पांचवी तक के स्कूल एक मार्च से खोलने की मांग करते हुए कहा था कि सरकार ने समय रहते अगर इसकी अनुमति नहीं दी तो भी वे स्कूल खोलेंगे। एसोसिएशन की हुई राज्य स्तरीय बैठक में नर्सरी से पांचवी तक के स्कूल भी खोलने की अनुमति देने की राज्य सरकार से मांग की गई थी।