कोरोना की दूसरी लहर के बीच पश्चिम बंगाल में सोमवार यानी आज विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में 34 सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है। 86 लाख से अधिक मतदाता 284 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मतदाताओं से वोट डालने और कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करने की अपील की है। इधर अभिषेक बनर्जी और नुसरत जहां ने डाला वोट। कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि इस चुनाव में पहली बार लोगों के बीच हिंदू-मुस्लिम को अलग-अलग देखने की भावना आई है। जो बातें भीतर थीं, वह खुलकर सामने आ गई हैं। इस चुनाव में एक सार्थक बदलाव भी हुआ है। लेफ्ट फ्रंट के समय से ही चुनाव के दिन उच्च वर्ग खुद को वोटिंग से दूरी रखता था। तृणमूल के दौर में भी यही क्रम जारी रहा। यह वर्ग मतदान के दिन छुट्टी मानकर चलता था, लेकिन इस बार केंद्रीय बलों की सक्रियता के चलते यह वर्ग भी वोटिंग के लिए निकला। सातवें चरण के मतदान के दौरान टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने अपने माता-पिता के साथ कोलकाता में वोट डाला। वोट डालने के बाद नुसरत जहां ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि आयोग सिर्फ प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की ही सुनता है।