पश्चिम बंगाल में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच सियासी संग्राम शुरू हो गया है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से बीजेपी की ‘परिवर्तन यात्रा’ के चौथे चरण की शुरुआत करेंगे। इससे पहले कूचबिहार पहुंचे अमित शाह ने कहा कि हम बंगाल में मुख्यमंत्री बदलने नहीं बल्कि किसानों की दशा सुधारने के लिए परिवर्तन यात्रा निकाल रहे हैं। बता दें कि शाह कूचबिहार से अपनी ‘परिवर्तन यात्रा’ का शुरू की।
कूचबिहार में जनता को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बंगाल के अंदर माहौल ऐसा कर दिया कि जय श्री राम बोलना माने गुनाह है। अरे ममता दीदी बंगाल में जय श्री राम नहीं बोला जाएगा तो क्या पाकिस्तान में बोला जाएगा। शाह ने कहा, ‘मोदी जी ने एक योजना बनाई है कि हर गरीबों के घर में अगर कोई बीमार होता है तो 5 लाख तक का सारा खर्चा उनका मोदी सरकार उठाती है। लेकिन ये योजना आपको नहीं मिल रही क्योंकि ममता दीदी को ये योजना पसंद नहीं है।’
शाह ने कहा, ‘ममता दीदी अब आप हमें गरीबों की सेवा करने से नहीं रोक सकती। मैं आपको कहता हूं कि आप मई के बाद हमें नहीं रोक पाएंगी क्योंकि आप मुख्यमंत्री ही नहीं रहेंगी।’ अमित शाह ने कूचबिहार के मदन मोहन मंदिर का दौरा किया। उन्होंने कहा, ‘हमने तय किया है कि प्रभु मदन मोहन के सानिध्य में जो मेला लगता है इसको राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध करके देशभर और दुनिया के टूरिस्ट का आकर्षण केंद्र बनाएंगे।’
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को कूचबिहार से भाजपा की ‘परिवर्तन यात्रा’ के चौथे चरण की शुरुआत करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। भाजपा की ओर से जारी बयान में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी ने कहा कि शाह ठाकुरबाड़ी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।