BHARAT VRITANT

किसान आंदोलन के लेकर हॉलीवुड सेलेब्स ने आवाज उठाई तो सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गईं. बॉलीवुड सेलेब्स सहित तमाम जानी-मानी हस्तियों ने ट्वीट करना शुरू किया. किसी ने किसानों के हक में बात की तो किसी ने सरकार के हक में. किसान आंदोलन पर अब इस समय सिर्फ सड़क पर लड़ाई नहीं लड़ी जा रही है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी जंग चल रही हैं. इस मामले पर बॉलीवुड भी दो मोर्चों पर लड़ता दिख रहा है. किसानों के हक में बार-बार आवाज उठा चुके बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने एक बार फिर ट्वीट किया है, जिसको देखने के बाद ये लग रहा है कि ये ट्वीट उन्होंने उन लोगों के लिए किया है, जिन्होंने देश में एकजुटता बनाये रखने की अपील की है.

किसान आंदोलन पर रिहाना, मिया खलीफा सहित कई हॉलीवुड सेलेब्स के ट्वीट्स के बाद अक्षय कुमार, लता मंगेशकर, सुनील शेट्टी, अजय देवगन, कंगना रनौत सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स ने देश की एकता को बनाए रखने और भारत के खिलाफ एजेंडा चलाने वालों से बचकर रहने को भी कहा था.

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने ट्वीट किया और कहा-‘गलत को सही कहोगे तो नींद कैसे आएगी?’ सोनू सूद का ये तंज लोगों को अपने ही बॉलीवुड साथियों के लिए लग रहा है.

सोनू सूद को कई लोग सोशल मीडिया पर लगातार किसानों के लिए सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया कर रहे हैं. गौरतलब है कि दो महीने से हजारों किसान, जिनमें ज्यादातर पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से हैं, दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं, किसानों कि मांग है कि तीन नए कृषि कानून को सरकार वापस ले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *