BHARAT VRITANT

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को छात्रों के लिए खोले जाने के संबंध में रविवार को विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा विचार विमर्श किया गया। लेकिन इस दिशा में सरकारी दिशानिर्देशों के अनुपालन में आ रही समस्याओं को देखते हुए फिलहाल विश्वविद्यालय खोलने के संबंध में निर्णय नहीं लिया गया है। यही बात एएमयू द्वारा संचालित स्कूलों के संबंध में भी बताई गई है।

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को छात्रों के लिए पूरी तरह खोले जाने की मांग उठाई जा रही है। इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन ने जब विचार मंथन किया, तब पाया कि कोरोना महामारी को लेकर सरकार की गाइडलाइन है कि छात्रावासों में कमरे शेयर नहीं किए जाएंगे। एक कमरे में एक छात्र रहेगा। इसके अलावा छात्रों को 14 दिन का पृथकावास पूरा करना होगा।

कक्षाओं में भी 50 फ़ीसदी की उपस्थिति के लिए निर्देशित किया गया है। इन निर्देशों का अनुपालन विश्वविद्यालय को कर पाना संभव दिखाई नहीं दे रहा है क्योंकि एएमयू एक आवासीय विश्वविद्यालय है और हजारों छात्र यहां पर छात्रावास में रहते हैं। प्रत्येक छात्र के लिए अलग कमरा उपलब्ध करा पाना संभव नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *