हरियाणा में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने वक्त से पहले ही ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है. प्रदेश के स्कूलों में 22 अप्रैल यानी कल से 31 मई तक गर्मियों की छुट्टियां रहेंगी. बता दें कि पहले राज्य में 1 से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश हुआ करता था. राज्य के शिक्षा मंत्री कुंवर पाल गुर्जर ने बुधवार को स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान किया है, उन्होंने कहा कि, कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण स्कूलों में 30 अप्रैल तक पहली से 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स की छुट्टियां कर दी गई हैं. हालांकि स्टाफ दैनिक कार्यों के लिए नियमित स्कूल आ रहे हैं.
शिक्षा मंत्री कंवर पाल सिंह ने कहा कि शिक्षक व गैर शिक्षक स्टाफ दाखिले, व अन्य प्रशासनिक कार्यों व परीक्षा परिणाम तैयार करने के लिए स्कूल आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्टाफ की सुरक्षा भी हमारी जिम्मेदारी है, इसलिए गर्मियों की छुट्टियां पहले कर रहे हैं. आगे की स्थिति पर हालात की समीक्षा के बाद फैसला लिया जाएगा. छुट्टियां बढ़ानी हैं या नहीं इस संबंध में फऐसला 30-31 मई को समीक्षा के बाद तय किया जाएगा. वहीं उन्होंने कहा कि 12वीं की परीक्षा को भी ऑनलाइन या ऑफलाइन कराने पर कोई फैसला अभी नहीं लिया गया है.
बता दें कि कोरोना महामारी के कारण बच्चों की पढ़ाई काफी प्रभावित हो रही है. पिछले साल बंद हुए स्कलों को हाल-फिलहाल ही खोला गया था लेकिन एक बार फिर कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू साबित हो रही है जिसके बाद एहतियात के तौर पर एक बार फिर स्कूल-कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं.