आयकर विभाग के अधिकारियों ने कहा कि विभाग ने तीन मार्च को मुंबई में दो प्रोड्क्शन कंपनियों, एक अभिनेत्री और दो टैलेंट मैनेजनमेंट कंपनियों के परिसरों में छापामारी की थी। प्रोडक्शन हाउस के शेयर लेन-देन में विभाग को हेरफेर से संबंधित साक्ष्य मिले हैं। 350 करोड़ रुपये की टैक्स गड़बड़ी का पता चला है। वहीं तापसी पन्नू के नाम पर 5 करोड़ की कैश रिस्पिट बरामद की गई है। इसपर कंगना ने ट्वीट कर दोनों पर निशाना साधा है। एक ट्वीट में कंगना ने लिखा- आईटी डिपार्टमेंट ने दावा किया है कि इनके फोन से डेटा डिलीट किया गया है। मनी लॉन्ड्रिंग का केस और स्ट्रेकहोल्डर्स की भागीदारी भी चौंकाने वाली हो सकती है। मुझे इनपर तभी शक हो गया था जब इन लोगों ने प्रवासी मजदूरों को भारत विरोधी विज्ञापनों के जरिए उकसाने की कोशिश की।
अपने अगले ट्वीट में कंगना ने लिखा- डिलीट किया गया डेटा को दोबारा हासिल किया जा सकता है लेकिन ये छोटे प्लेयर हैं आप सोच सकते हैं फिल्म इंडस्ट्री में इस आतंकवाद की जड़ें कितनी गहरी होंगी। जैसे ये लोग भारत के पैसे का नुकसान कर रहे हैं। सरकार को सभी के लिए एक अच्छा उदाहरण सेट करना चाहिए। ये लोग इस देश के टुकड़े आतंकवाद को नहीं बेच सकते हैं। जय हिंद।
Data can be retrieved, but these are small players, one can only imagine how deep rooted is terrorism in the film industry and how these bhands breaking India for money, government should set good example for everyone, they can’t sell tukde of this nation to terrorism. Jai Hind
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 5, 2021
एक अन्य ट्वीट में कंगना लिखती हैं कि ‘क्वान एजेंसी और फैंटम प्रोडक्शन हाउस में मीटू और दुष्कर्म के कई आरोपी थे लेकिन बुलीडवुड ने उन्हें हमेशा बचाया। अनुराग कश्यप जैसे लोग ना केवल दुष्कर्म के आरोपी हैं बल्कि उन्होंने सुशांत की मौत को सही ठहराने की भी कोशिश की। ये सोचते थे यही सच्चा न्याय है।’
Kwan agency and Phantom production house were the prominent accused in #MeToo many rape allegations/ cases on them but Bullydawood protected them,people like Anurag Kashyap are not only rape accused but they also tried to justify Shushant’s death, who all think its divine justice
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 4, 2021