Bharat Vritant

देश भर में पेट्रोल डीजल और घरेलू गैस की बढ़ती कीमतों की वजह से हाहाकार मचा हुआ है। समाज के मध्यम और निम्न वर्ग के लोग महंगाई की मार से परेशां है। देश में लगातार बढ़ रही महंगाई की वजह से विपक्ष के नेता लगातार सरकार को घेर रहे है। इसी क्रम में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पेट्रोल डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ राज्यव्यापी प्रदर्शन करने का एलान किया है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आरजेडी 18 जुलाई को बिहार के सभी ब्लॉकों और 19 जुलाई को सभी जिला मुख्यालयों में विरोध प्रदर्शन करेगी। इस प्रदर्शन में महागठबंधन के अन्य दल भी शामिल हों, इसके लिए वे महागठबंधन के सभी घटक दल को पत्र लिखेंगे। बता दें कि कोरोना काल में लंबे समय बाद बिहार लौटे तेजस्वी यादव राज्य और केंद्र सरकार पर महंगाई को लेकर हमलावर हैं। वो लगातार पेट्रोल, डीजल और घरेलू गैस की कीमत कम करने की मांग कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने बुधवार को राजयव्यपी प्रदर्शन की घोषणा की है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा ” रिकॉर्ड तोड़ महंगाई के विरोध में 18-19 जुलाई को राजयव्यपी प्रदर्शन होगा। “