Bharat Vritant

बिहार के मुख्य विपक्षी राजद के विधानसभा मार्च के दौरान हुई झड़प की घटना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। दरअसल, युवा राजद की ओर से बेरोजगारी, अपराध, महंगाई और पुलिस कानून समेत अन्य जन सरोकार से जुड़े मुद्दे को लेकर राजधानी के ऐतिहासिक गांधी मैदान से राजभवन मार्च विधानसभा में तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के नेतृत्व में निकाला गया।

पुलिस ने पार्टी कार्यकर्ताओं पर पहले वॉटर केनन का इस्तेमाल किया और उसके बाद लाठीचार्ज भी किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं की तरफ से पत्थरबाजी भी हुई, जिसमें पुलिसकर्मी सहित 70 कार्यकर्ता घायल हो गए। वहीं इस घटना पर पटना जिला प्रशासन की तरफ से कार्रवाई करते हुए तेजस्वी, तेजप्रताप के साथ-साथ 3000 अज्ञात राजद कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है। इसके अतिरिक्त एफआईआर में 15 नामजद आरोपी बनाए गए हैं।