राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को आरोप लगाया कि सत्ता संरक्षित सुशासनी गुंडों द्वारा गाजर-मूली की तरह आम आदमी को काटा जा रहा है। इस बीच बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने राज्य में बढ़ते क्राइम को लेकर राजयपाल से मुलाकात की। राज्यपाल से मिलने के बाद राजद नेता ने कहा कि आज बिहार में अपराध बढ़ते जा रहे हैं इसमें लूट, हत्या, रेप और रूपेश सिंह की हत्या इन सभी मामलों की स्थिति से राज्यपाल जी को अवगत कराया है।
तेजस्वी ने कहा, “नीतीश कुमार जी लगातार जितना समीक्षा बैठक कर रहे हैं उतना ही अपराध बढ़ता जा रहा है।” उन्होंने कहा कि “राज्यपाल जी का भी मानना है कि बिहार में अपराध बढ़े हैं इसको लेकर वो भी चिंतित है और उन्होंने कहा है कि इस पर वो हस्तक्षेप करेंगे।”
तेजस्वी ने हालिया आपराधिक घटनाओं का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा और कहा कि कुर्सी के लालच में निर्दोष बिहारियों की बलि मत दिजीए। इससे पहले तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा कि “आदरणीय नीतीश जी, हम जानते है कि आप कमजोर मुख्यमंत्री है लेकिन फिर भी मैं हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि कुर्सी के लालच में निर्दोष बिहारियों की बलि मत दिजीए। सत्ता संरक्षित सुशासनी गुंडों द्वारा गाजर-मूली की तरह आम आदमी को काटा जा रहा है और आप बेबस है?”