BHARAT VRITANT

एनसीआर पर ठंड और प्रदूषण का कहर जारी है। न ही ठंड कम होने का नाम ले रही है, न ही प्रदूषण। सोमवार को भी एनसीआर के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता बेहद खराब रही। गाजियाबाद में प्रदूषण का कहर सबसे ज्यादा रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के प्रदूषण सूचकांक ऐप ‘समीर के मुताबिक सोमवार को एनसीआर के सभी शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक एक्यूआई में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। सोमवार को गाजियाबाद में एक्यूआई 393, नोएडा में एक्यूआई 376 और ग्रेटर नोएडा में 372 दर्ज किया गया।

ऐप के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के फरीदाबाद में एक्यूआई 321 और गुरुग्राम में 284 दर्ज किया गया। एनसीआर के बाहरी शहरों बुलंदशहर में एक्यूआई 358, बागपत में 308 और हापुड़ में 122 दर्ज किया गया। बताते चलें कि सूचकांक के मुताबिक, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक, 100 से 200 के बीच ‘मध्यम, 201 से 300 के बीच ‘खराब, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर माना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *