दिल्ली के व्यापारिक नेता और समाजसेवी विजय गुप्ता बंटी द्वारा लिखित पुस्तक ” बंटवारा और विस्थापन’ का विमोचन कनिष्क पब्लिशर्स, दरियागंज द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक का विमोचन नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में हुआ। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि कोई भी बंटवारा या विस्थापन तकलीफ देता है। 1947 और 1990 की घटनाएं झकझोरती हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया ने कहा कि लेखक विजय गुप्ता ने दोनों घटनाओं को चरित्रों के जरिए बखूबी पिरौया है और इससे आने वाली पीढ़ी भी सीख ले सकेगी। कश्मीर मामलों के जानकार सुशील पंडित ने कहा कि 1947 का विभाजन ब्रिटिश सरकार के समय हुआ। लेकिन अपनी ही सरकार और व्यवस्था के रहते कश्मीर में 1990 के नरसंहार के विरुद्ध कुछ नहीं किया गया। तब के उजड़े हजारों लोग आज भी विस्थापित हैं।
उत्तरी निगम महापौर जय प्रकाश, आरएसएस के दयानन्द, रामपुर-नैनीताल के हनुमान धाम के संस्थापक आचार्य विजय,व्यापारिक और सामाजिक संस्थाओं से जुड़े सुरेश बिंदल, लोकतंत्र सेनानी संघ के राष्ट्रीय मंत्री धर्मवीर शर्मा, चांदनी चौक बीजेपी जिला अध्यक्ष विकेश सेठी और अन्य गणमान्य लोग भी इस अवसर पर उपस्थित थे। और इस समारोह में विभिन्न वक्ताओ ने भी अपने विचार रखे,