BHARAT VRITANT

उत्तर प्रदेश में आज एक बार फिर से कोविड वैक्सीनेशन चल रहा है. आज वैक्सीनेशन के पहले चरण का तीसरा दिन है. इस बार लगातार दो दिन वैक्सीनेशन होगा. प्रदेश में वैक्सीनेशन के लिए 2303 सेशन साइट बनाई गई हैं. इस बार प्रत्येक साइट पर 100 की जगह 125 हेल्थ वर्कर्स के वैक्सीनेशन की व्यवस्था की गई है. आज एक दिन में करीब 2 लाख, 60 हज़ार हेल्थ वर्कर्स के वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है. वैक्सीनेशन शाम 5 बजे तक चलेगा.

लखनऊ में आज 43 अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में 116 बूथ यानी सेशन साइट पर वैक्सीनेशन चल रहा है. लखनऊ में आज 14,500 हेल्थ वर्कर्स के वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है. डीएम अभिषेक प्रकाश और सीएमओ डॉ. संजय भटनागर ने केजीएमयू समेत अन्य केंद्रों पर पहुंचकर वैक्सीनेशन का जायजा लिया. केजीएमयू पहुंचे डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा कि वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से ये फैसला किया है कि जिन तीन बूथ पर सर्वाधिक वैक्सीनेशन होगा उनकी टीम को सम्मानित किया जाएगा. मालूम हो कि 22 जनवरी को लखनऊ में महज 58 फीसदी वैक्सीनेशन हुआ था.

वहीं केजीएमयू में वैक्सीनेशन शुरू होते ही हेल्थ वर्कर्स का पहुंचना शुरू हो गया. केजीएमयू में प्रोफेसर डॉक्टर राकेश चक ने कहा कि वो वैक्सीनेशन को लेकर काफी उत्साहित हैं. अपनी बारी का इंतेज़ार कर रहे थे जो आज आ गयी. केजीएमयू में ही प्रोफेसर डॉक्टर अपजित कौर ने वैक्सीनेशन के बाद अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने कहा उन्हें किसी तरह की समस्या नहीं हुई. बल्कि वो अपने विभाग में अध्यक्ष हैं अब उनको देखकर बाकी स्टाफ भी आएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *