माना जा रहा है की केंद्र सरकार जनवरी-जून 2021 के लिए 4 परसेंट डीए बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। सरकार केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता साल में दो बार रिवाइज करती है, ताकि कर्मचारियों को बढ़की महंगाई की तकलीफों से बचाया जा सके। महंगाई भत्ते में पहला बदलाव जनवरी से जून के दौरान होता है। दूसरा रिवीजन जुलाई से दिसंबर के होता है। केंद्र सरकार जुलाई 2020 में रोके गए महंगाई भत्ते को फिर से शुरू कर सकती है। इस डीए को कोरोना वायरस की वजह से रोक लिया गया था। फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों को 4 परसेंट कम यानी 17 परसेंट महंगाई भत्ता मिलता है।
अगर सरकार जुलाई से दिसंबर 2020 के दौरान 4 परसेंट डीए कटौती को फिर से देना शुरू कर देती है और जनवरी से जून 2021 के महंगाई भत्ते में 4 परसेंट बढ़ोतरी कर देती है तो केंद्रीय कर्मचारियों को सीधा 8 परसेंट डीए बढ़ोतरी का फायदा मिलेगा। यानी अभी 17 परसेंट के हिसाब से डीए मिलता है, लेकिन बढ़ोतरी के बाद ये 25 परसेंट हो जाएगा। यानी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनर्स को मिलने वाली पेंशन में अच्छी बढ़ोतरी की उम्मीद की जा सकती है।
7वें वेतन आयोग के सुझावों के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाला यात्रा भत्ता भी महंगाई भत्ते के साथ साथ ही बढ़ेगा, जिससे केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाला टीए भी 8 परसेंट बढ़ जाएगा।