सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित केवडिया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का देश के अन्य हिस्सों से संपर्क को सुदृढ़ करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को आठ ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। नर्मदा नदी के तट पर बने इस पर्यटन स्थल को इन परियोजनाओं से देसी और विदेशी पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को कहा कि पीएम मोदी विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये इस अवसर पर गुजरात से संबंधित कई अन्य रेल परियोजनाओं की भी शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि मोदी नए ब्रॉड गेज लाइन का उद्घाटन करने के साथ-साथ दाभोई, चांदोद और केवडिया में नए स्टेशनों का भी उद्घाटन करेंगे। ये ट्रेन केवडिया को वाराणसी, दादर, अहमदाबाद, हजरत निजामुद्दीन, रीवा, चेन्नई, प्रतापनगर आदि से जोड़ेंगी।