BHARAT VRITANT

कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के तीसरे चरण में 49 बूथों पर 6125 लोगों को आज यानि बृहस्पतिवार को वैक्सीन लगाया जा रहा है। हर बूथ पर 125-125 स्वास्थ्यकर्मी तैनात हैं। मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल और सुभारती हास्पिटल समेत 33 स्थानों पर यह सत्र लगाया गया है। इन्हें 24 कोल्ड चेन से जोड़ा गया है। सबसे ज्यादा 5-5 सत्र मेडिकल कॉलेज और सुभारती अस्पताल में बनाए गए हैं। 5 फरवरी तक बाकी बचे 15599 स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया जाना है।

अगले टीकाकरण के दिन और बूथ-

29 जनवरी – 45 बूथ
चार फरवरी – 32 बूथ
पांच फरवरी – 12 बूथ

भूडबराल, ब्रह्मपुरी अर्बन हेल्थ सेंटर, कैंट अर्बन हेल्थ सेंटर, दौराला स्वास्थ्य केंद्र, डफरिन जिला महिला अस्पताल, हस्तिनापुर स्वास्थ्य केंद्र, जानी खुर्द, कंकरखेड़ा अर्बन हेल्थ सेंटर, खरखौदा, माछरा, मलियाना हेल्थ सेंटर, मवाना, मेडिकल कॉलेज, लोकप्रिय, नंग्लाबट्टू-परीक्षितगढ, पुलिस लाइन हेल्थ सेंटर, राजेंद्र नगर हेल्थ सेंटर, रजपुरा, रोहटा, साबुन गोदाम, सरधना, सरूरपुर, सुभारती मेडिकल कॉलेज और तहसील अर्बन हेल्थ सेंटर।

26 और 27 जनवरी को कोरोना के 19 नए मरीज मिले हैं। बहसूमा निवासी 71 साल की वृद्धा की मौत हुई है। इनमें बुधवार को 14 तो मंगलवार को पांच मरीज मिले थे। दोनों दिन 38 मरीजों की छुट्टी हुई है। ये मरीज सरसवा, जेल कैंपस संजय नगर, गंगानगर, कंकरखेड़ा, श्रद्धापुरी, कसेरू बक्सर, सनसिटी और शास्त्रीनगर के रहने वाले हैं।

अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग में हिदायत दी कि टीकाकरण का शत प्रतिशत लक्ष्य है। लिहाजा सभी लाभार्थियों से संपर्क कर उन्हें टीकाकरण के लिए बुलाया जाए। वहीं, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कर्मचारी नेता विपिन त्यागी ने भी कहा कि कोशिश रहेगी कि ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *