उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में एक हादसे में दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के इटकोहिया गांव के पास हुआ। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और सूचना परिजनों को दी। परिजनों के अनुरोध पर दोनों के शव पंचनामा के बाद परिजनों को सौंप दिए गए। पुलिस के अनुसार, सरायमीर थाना क्षेत्र के सुरहीखुर्द गांव निवासी अमीर हमजा(28) पुत्र मुख्तार अहमद ने शाहगंज में जमीन ली है, जिसकी इन दिनों बाउंड्री हो रही थी। शुक्रवार को अमीर अपने मित्र मो. आतिफ अंसारी(30) पुत्र मो. इरफान निवासी जगदीशपुर थाना कोतवाली फूलपुर के साथ कार से शाहगंज अपने जमीन की हो रही बाउंड्री को देखने गया था। देर रात दोनों कार से ही वापस लौट रहे थे। अभी वे इटकोहिया गांव के पास ही पहुंचे थे कि कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित पेड़ से टकरा गई। इस हदसे में कार सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए थे। राहगीरों की सूचना पर फूलपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों के शव बाहर निकाला और उनकी पहचान पास मौजूद कागजातों के आधार पर किया और सूचना परिजनों को दी। हादसे की जानकारी होते ही दोनों परिवारों में कोहराम मचा। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए और पीएम न कराने की बात कही। जिस पर पुलिस ने पंचनामा कर दोनों के शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। मृतक अमीर हमजा की अभी शादी भी नहीं हुई थी और वह मां-बाप का इकलौता पुत्र था, उसकी दो बहने बताई गई हैं। वह मुंबई में रहता था और एक सप्ताह पहले ही घर आया था। वहीं आतिफ सात माह के एक पुत्र का पिता था। वह रेडिमेड कपड़ों की दुकान पर सेल्समैनी का काम करता था।