Bharat Vritant

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का सीएम पद से हटना अब लगभग तय हो गया है. सीएम रावत आज शाम चार बजे राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात करेंगे. सीएम रावत राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं. इस दौरान प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बंशीधर भगत भी मौजूद रहेंगे. कहा जा रहा है कि बीजेपी आलाकमान ने भी अपने फैसले से रावत को अवगत करा दिया है. लिहाजा आज शाम वे राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं. अब राज्य के नए मुख्यमंत्री के लिए जल्द ही विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी. इसी बैठक में नए नेता का चुनाव किया जाएगा. फिलहाल उन्हें नए मुख्यमंत्री और विधायक दल के नेता के चुनाव तक मुख्यमंत्री बने रहने को कहा जाएगा.

वहीं, बीजेपी प्रवक्ता और विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि सीएम त्रिवेंद्र रावत लगातार आलाकमान के संपर्क में हैं. फिलहाल वो मुख्यमंत्री हैं. चौहान ने कहा कि पहले मीडिया से बात करेंगे और फिर जो कहना होगा वो कहेंगे. विधायकों के आने-जाने का सिलसिला लगातार जारी है. उन्होंने आगे कहा कि कल 11 बजे उत्तराखंड विधायक दल की बैठक होगी. विधायक दल में नए नेता का चुनाव किया जाएगा. इस सिलसिले में जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की फोन पर बात हुई है.