नए कृषि कानूनों के खिलाफ टिकरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों की मौत का सिलसिला रुक नहीं रहा। किसान आंदोलन के दौरान दो और किसानों की मौत हो गई है। दोनों किसान की हार्ट अटैक के कारण मौत हुई है। बताया जा रहा है की दोनों किसान पंजाब के बरनाला जिले के रहने वाले है। इनकी पहचान राजेंद्र और कर्म सिंह के रूप में हुई है। टिकरी बॉर्डर पर मौजूद प्रदर्शनकारियों की माने तो मृतक किसान लंबे समय से किसान आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे।
तीन कृषि कानूनों को रद्द करवाने और एमएसपी की मांग को लेकर पिछले 7 महीने से किसान दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं। कृषि संगठनों का दावा है कि इस आंदोलन में शामिल करीब 500 किसान अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं, लेकिन सरकार और किसानों के बीच बातचीत बंद है। किसान नेताओं का कहना है कि सरकार अपनी जिद पर अड़ी हुई है। हालांकि, सरकार की जिद के आगे किसान भी अड़े हैं और सड़क पर पक्का घर बना चुके हैं, उनका कहना है कि जब तक कानून वापसी नहीं होती, तब तक घर वापसी भी नहीं होगी।