देशभर में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फ़ैल रहा है। उत्तरप्रदेश में भी कोरोना का संक्रमण पूरी तरह से बेकाबू हो चुका है। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर योगी सरकार ने कई जिलों में कड़े प्रतिबंध लगा दिए हैं। इसी बीच ऑल इंडिया शिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास ने रमजान में जुलूस निकालने की अनुमति देने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। मौलाना यासूब अब्बास ने पत्र में शिया समुदाय के लोगों को 19वी और 21वी रमजान पर जुलूस निकालने की अनुमति देने की मांग की है।
मौलाना यासूब अब्बास ने योगी आदित्यनाथ को पत्र में लिखा है कि अगर सरकार कोरोना गाइडलाइन के साथ राज्य में पंचायत चुनाव करवा सकती है तो प्रोटोकॉल का पालन करते हुए रमजान का जुलुस निकालने की अनुमति भी दे सकती है। साथ ही यासूब अब्बास ने उत्तरप्रदेश के शिया समुदाय से अपील की है कि वो रमजान का जुलुस निकालने की अनुमति देने को लेकर अपने जिला के जिलाधिकारी को पत्र लिखें।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे गए पत्र को लेकर मौलाना यासूब अब्बास ने कहा है कि मैंने 19वी और 21वी रमजान पर लखनऊ और अन्य इलाकों में जुलुस निकालने की अनुमति देने की मांग की है। साथ ही मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि जब राज्य में पंचायत के चुनाव हो सकते हैं, देश के पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव हो सकते हैं , जब रैली हो सकती है तो हमारे जुलुस क्यों नहीं निकाले जा सकते हैं।