उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कानून-व्यवस्था को लेकर सख्त रुख अपनाया हुआ है। प्रदेश की सरकार ने गुरुवार देर रात को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। यूपी सरकार ने 6 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया। इसके साथ ही सरकार ने 31 पीपीएस अधिकारियों के भी तबादले कर दिए।
मिली जानकारी के मुताबिक, आईपीएस सजंय कुमार को पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना वाराणसी बनाया गया है, जबकि बृजेश कुमार सिंह का ललितपुर से ट्रांसफर कर गोरखपुर भेज दिया गया है। बृजेश कुमार को पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर पर बनाया गया है।
जिन 31 पीपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, उनमें आगरा के अपर पुलिस अधीक्षक यातायात प्रशांत कुमार प्रसाद भी शामिल हैं। प्रशांत कुमार का आगरा से इटावा ट्रांसफर कर दिया गया है, तो वहीं आगरा के ही अपर पुलिस अधीक्षक प्रोटोकॉल डॉ महेंद्र पाल सिंह को गोरखपुर भेज दिया दिया है। गोरखपुर में महेंद्र पाल सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम के पद पर तैनातीदी गई है।