चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के बादशाही पोखरे के समीप पलिया फील्ड पर बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना गुरुवार देर रात की है। युवक जिला पंचायत चुनाव की तैयारी कर रहा था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर, घटना के विरोध में परिजनों व ग्रामीणों ने बलुआ पुल पर लगे बैरियर के पास वाराणसी-चंदौली मार्ग पर जाम लगा दिया।
बलुआ थाना क्षेत्र के खण्डवारी गांव निवासी मंगरु सोनकर के छह बेटों में मुंशी सोनकर (30) सबसे बड़ा था। वह जिला पंचायत चुनाव की तैयारी कर रहा था। परिवार वालों के अनुसार वह गुरुवार की रात करीब 8 बजे तक घर पर ही था। इसके बाद अपनी कार से कहीं जाने के लिए निकला था। आज सुबह बादशाही पोखरे के समीप रोज की तरह गांव के युवा दौड़ लगाने पहुंचे तो देखा कि वहां एक कार खड़ी है। खून गिरा हुआ है कार के बगल में वाहन को ढकने के लिए कवर में लपेटकर खून से लथपथ किसी का शव है। युवाओं ने इसकी सूचना तत्काल बलुआ पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बुलआ खण्डवारी गांव निवासी मुंशी सोनकर बलुआ थाने का हिस्ट्रीशीटर था। बलुआ थाने में उस पर मारपीट, चोरी, बलवा, नकबजनी सहित 11 मुकदमें दर्ज हैं। हालांकि परिवार वाले पुलिस पर जबरन मुंशी पर मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगा रहे हैं। इस बार वह सेक्टर दो से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था।