कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने जमकर हंगामा किया, पूर्व मंत्री रमेश जरकीहोली पर लगे आरोप को लेकर हंगामा करते हुए कांग्रेस विधायक वेल में पहुंच गए। विधायकों ने कहा कि बीजेपी की सरकार “सीडी सरकार” है। हाल ही में जल संसाधन मंत्री रमेश जारकीहोली को इस मामले में नाम आने के बाद त्यागपत्र देना पड़ा था।
सोमवार को कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने विधानसभा में जरकीहोली पर बलात्कार का मामला दर्ज करने की मांग की थी। साथ ही उन्होंने कहा था कि इस मामले की जांच अदालत की निगरानी में करवायी जाए। उन्होंने दावा किया कि महिला ने वीडियो संदेश में कहा था कि उसका ‘इस्तेमाल किया गया’ और इसलिए यह बलात्कार की श्रेणी में आएगा।
सिद्धरमैया ने कहा था कि मैं रमेश जारकीहोली के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत बलात्कार का मामला दर्ज करने की मांग करता हूं अन्यथा हम महिला के साथ न्याय नहीं कर पाएंगे।
बताते चलें कि सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कल्लाहल्ली ने कुछ दिन पहले एक सीडी जारी करते हुए आरोप लगाया था कि मंत्री ने नौकरी दिलाने के नाम पर एक महिला के साथ यौन शोषण किया है। उन्होंने बेंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त के सामने शिकायत दर्ज करवाते हुए पीड़िता के लिए सुरक्षा की मांग की थी। रमेश जारकीहोली ने पूरे मामले में अपने आप को निर्दोष बताया था।
उन्होंने कहा था कि मेरा मानना है कि मैं निर्दोष हूं, लेकिन मैं नैतिक आधार पर इस्तीफा देता हूं। जारकीहोली ने कहा था कि वीडियो में नजर आ रही महिला और यहां तक कि शिकायतकर्ता को भी मैं नहीं जानता हूं। मैं मैसूर में था। साथ ही उन्होंने कहा था कि अगर आरोप साबित हो गये तो मैं विधायक का पद और राजनीति दोनों ही छोड़ दूंगा।