उत्तरप्रदेश में प्रतेक वर्ष की तरह इस वर्ष बारिश नहीं हुई है। जिससे की किसानो को खेती करने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा। ऐसी स्थिति को देखते हुई CM योगी ने सभी जिलाधिकारियों को सर्वे के आदेश दिए है ताकि किसानो की स्थिति का पता लगाया जा सके। प्रतेक जिला में एक एक टीम का गठन किया जाएगा और जिलाधिकारी सप्ताहिक रिपोर्ट को आगे भेजेगे। और गाँव-गाँव जाकर सर्वे करेंगे। कि किसानो को टुब्ले से पानी सही दाम पर मिल रहा है कि नहीं। यदि कोई टुब्ले वाला सरकारी दाम से अधिक पैसे लेगा तो उसका कनेक्शन कट क्र दिया जाएगा। CM योगी ने आदेश दिए गाँव के लोगो की बिजली और जयादा देर तक दी जाए। और नहर के पानी को भी खोल दिया जाए। ताकि किसान आसानी से खेती कर सके।