कुत्तो द्वारा लोगो को काटे जाने के बढ़ते मामलों को देखते हुए। गाजियाबाद नगर निगम और लखनऊ में यमुना अपार्टमेंट रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने कड़े नियम लागू कर दिए हैं। गाजियाबाद के हाउसिंग सोसाइटीज में स्ट्रीट डॉग्स को ब्रीडिंग कराने की जगह फिक्स होगी। स्ट्रीट डॉग्स के मल को RWA और पालतू डॉग्स के मल को खुद उसका मालिक साफ करेगा।
बिना पट्टे के डॉग्स को घुमाने पर पाबंदी लगाई है। कुत्तों का रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वाले लोगों पर 5 हजार रुपए का जुर्माना भी लगेगा। अनुमान है कि पालतू कुत्ते 25 हजार के करीब हैं। जिसमे से केवल 2 हजार कुत्तो का ही रजिस्ट्रेशन कराया गया है। वहीं गोमती नगर विस्तार के यमुना अपार्टमेंट रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने अपने यहां लिफ्ट में कुत्तों की एंट्री पर रोक लगाने का प्रस्ताव पास किया है।