देश में कोरोना के वैक्सीनेशन की तैयारियों को परखने के लिए उत्तर प्रदेश में सोमवार को तीसरा और अंतिम ड्राई रन चल रहा है। संगम नगरी प्रयागराज में भी सोमवार को 46 केंद्रों के 91 सेशन में साढ़े तेरह सौ से ज्यादा मेडिकल स्टाफ को वैक्सीन देने का रिहर्सल किया गया। इस दौरान वही इंतजाम किए गए थे, जो सेंटर्स पर वैक्सीनेशन के दिन होने हैं।
प्रयागराज में सरकारी अस्पतालों के मुकाबले प्राइवेट हॉस्पिटल्स में ज्यादा बेहतर इंतजाम देखने को मिले। ज्यादातर सरकारी अस्पतालों में देरी से ड्राई रन शुरू हुआ। इस दौरान इंतजाम भी बेहतर नजर नहीं आए, जबकि प्राइवेट अस्पतालों में व्यवथाएं चुस्त-दुरुस्त दिखाई दीं। मोतीलाल नेहरू मंडलीय अस्पताल में सुबह सवा नौ बजे तक न तो साफ-सफाई हुई थी और न ही जिम्मेदार लोग पहुंचे थे।
जिले में वैक्सीनेशन के नोडल अफसर एसीएमओ डॉ राहुल सिंह ने भी माना कि सरकारी अस्पतालों में और सुधार किए जाने की जरूरत है। हालांकि, अफसरों ने सभी व्यवस्थाओं की नए सिरे से समीक्षा कर वैक्सीनेशन से पहले सब कुछ चुस्त-दुरुस्त कर लिए जाने का दावा किया।