उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को दिल्ली के एम्स अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। एम्स से डिस्चार्ज होने के बाद उन्होंने जरूरी सरकारी कार्यों की फाइलें निपटाईं। त्रिवेंद्र सिंह रावत कुछ समय पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। अभी कुछ समय तक सीएम दिल्ली स्थित आवास पर ही आइसोलेशन में रहेंगे और वहीं से सभी कामकाज निपटाएंगे।
उत्तराखंड के सीएम की रिपोर्ट 18 दिसंबर को कोरोना पॉजिटिव आई थी। इसके बाद 27 दिसंबर को उन्हें हल्का बुखार आया और फिर डॉक्टरी सलाह के बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती करवाया गया था। हालांकि अब त्रिवेंद्र सिंह रावत को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर वह कुछ दिन आइसोलेशन में ही रहेंगे। फीजीशियन डॉक्टर एनएस बिष्ट के मुताबिक सीएम की सभी रिपोर्ट सामान्य हैं।