BHARAT VRITANT

वाराणसी-शक्तिनगर हाईवे पर चोपन थाना क्षेत्र के चोरपनिया गांव के पास शुक्रवार की रात तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार महिला समेत तीन को कुचल दिया। तीनों की मौके ही मौत हो गई है। घंटों तक शव सड़क पर पड़े रहे। इससे आवागमन भी बाधित हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को किनारे हटवाकर आवागमन बहाल कराया।

महिला और दो पुरुष बाइक पर रेणुकूट की तरफ से आ रहे थे। चोरपनिया के पास सामने से आ रही ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में तीनों सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक समेत फरार हो गया। गश्त पर निकली पुलिस टीम ने सड़क पर पड़े शवों को किनारे लगवाया।

मृतकों के पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है, जो हादसे में क्षतिग्रस्त हो गया है। सिम कार्ड को दूसरे फोन में लगाकर पुलिस ने उनके बारे में जानकारी जुटाई जिसमें मृतकों की पहचान मजमुद्दीन अंसारी (25) पुत्र गुलाम अंसारी निवासी विशुनपुर जिला गढ़वा, इश्ताक अंसारी (27) पुत्र इसराइल अंसारी निवासी विशुनपुर जिला गढ़वा झारखंड और गुलाबी (28) पत्नी छोटू राम निवासी जुगैल थाना जुगैल सोनभद्र के रूप में हुई है।  चोपन एसओ लक्ष्मण पर्वत व डाला चौकी प्रभारी सुरेश चंद्र द्विवेदी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।