श्रीकाशी विश्वनाथ की नगरी काशी से केवडिय़ा (गुजरात) के लिए प्रस्तावित नई ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वाराणसी जंक्शन (कैंट स्टेशन) से ट्रेन का शुभारंभ किया जाएगा। जनवरी के दूसरे सप्ताह तक ट्रेन का शेड्यूल जारी होने की उम्मीद है। रेलवे बोर्ड स्तर पर से कवायद चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र और उनके गृहराज्य के बीच नई ट्रेन चलाने की योजना लगभग मूर्तरूप लेने वाली है।

गंगा से नर्मदा नदी को जोड़ने के लिए ही इस ट्रेन की शुरुआत की मंशा रेलवे प्रशासन की ओर से जाहिर की गई है। नर्मदा नदी के किनारे ही सरदार सरोवर बांध के सम्मुख स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण किया गया है। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के साथ केवड़िया क्षेत्र को दुनिया के नक्शे पर लाने के पीएम के सपने को साकार करने के लिए कई योजनाएं अब धरातल पा रही हैं, जिनमें से वाराणसी से केवड़िया तक की यह विशेष ट्रेन भी शामिल है।

यह ट्रेन काशी से केवडिय़ा के बीच सप्ताह में एक दिन चलाई जाएगी। उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात समेत चार राज्यों को यह ट्रेन जोड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *