मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों और दिल्ली एनसीआर के लिए एक अलर्ट जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि 3 दिनों तक भीषण ठंड पड़ने वाली है। साथ ही कोहरा बहुत ज्यादा रहेगा। ऐसे में यात्राएं परेशानी भरी हो सकती हैं। आपको बता दें कि गुरुवार की सुबह घने कोहरे के चलते यमुना एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और वेस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर कई हादसे हुए हैं। जिनमें कई लोगों की मौत हो गई हैं।
नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर और शामली समेत पश्चिम उत्तर प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में अगले 3 दिन तक भीषण ठंड का अनुमान है। मौसम विभाग ने हाई अलर्ट जारी किया है। लोगों से अपील की गई है कि बचाव करें। बिना वजह घर से बाहर नहीं निकलें। इस दौरान पारा बहुत नीचे तक जाएगा। साथ ही उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में घनी धुंध छाई रहेगी। खासतौर से एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे पर यात्रा करने वाले लोगों के लिए यह महत्वपूर्ण अलर्ट है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि मौसम के रुख पर नजर रखें। इसको नजरअंदाज बिल्कुल भी ना करें।