Bharat Vritant

दिल्ली एनसीआर में कई दिनों से जारी झुलसाने वाली गर्मी से आज शुक्रवार शाम को थोड़ी राहत मिली। दिल्ली में तेज बारिश हो रही है। इसके अलावा दिल्ली से सटे गाजियाबाद, नॉएडा और हरियाणा के कई शहरों में भी बारिश हो रही है। दिल्ली और उसके आसपास के इलाके कई दिनों से जबरदस्त गर्मी से जूझ रहे थे। राजधानी में गर्मी का 90 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। पिछले तीन दिनों से जबरदस्त लू का प्रकोप झेल रही दिल्ली के मंगेशपुर में तापमान आज 42.5 डिग्री तक पहुंच गया था। जबकि नजफगढ़ में तापमान 44 डिग्री और पीतमपुरा में 44.3 डिग्री रहा। मॉनसून के सीजन में हर जगह इस झुलसाने वाली गर्मी ने हाहाकार मचा रखा था। दिन और रात हर समय जबरदस्त गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने दिल्ली में हिट वेव का एलान कर रखा था।